Indian Council of Forestry Research and Education
भावाअशिप - उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान
ICFRE - Tropical Forest Research Institute, Jabalpur

पुस्तकालय एवं सूचना केन्द्र

Last Updated on : 06 August 2025

 

उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर (म.प्र.) के पुस्तकालय की स्थापना 1973 में वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून के तत्कालीन क्षेत्रीय वन अनुसंधान केंद्र (आरएफआरसी) के एक केन्द्र के रूप में की गई थी ।  केन्द्र की  स्थापना एक विनम्र शुरुआत थी, जिसमें मुख्य रूप से वनसंवर्धन, वन पारिस्थितिकीय, वन-जैवविविधता और वनरोगशास्त्र से संबंधित किताबें थीं, जो पहले केंद्र से संबंधित थीं ।  जब वर्ष 1989 में उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर (म.प्र.) अस्तित्व में आया, तो मौजूदा पुस्तकालय सुविधाओं में सुधार के लिए प्रोत्साहन और बल दिया गया । संस्थान में समस्त निदेशकों और समन्वयक (सुविधाओं) की ओर से निरंतर प्रयास करते हुए वर्तमान पुस्तकालय में अत्यधिक सुविधाऍ  विकसित की जा चुकी  है ।   

वर्तमान में पुस्तकालय अपने नए भवन में स्थित है, जिसको पुस्तकालय सह सूचना केंद्र के नाम से अभिहित किया जाता है । संदर्भ ग्रंथ खंड पुस्तकालय भवन के भूतल पर और संदर्भ ग्रंथ खंड प्रथम तल पर व्यवस्थित किया गया है ।  पुस्तकालय, कुर्सियों, रीडिंग टेबल्स, ओपन बुक्स रैक, बुक सेल्व्स, डिस्प्ले रैक, न्यूज पेपर टेबल्स, कैटलॉग बॉक्स, कंप्यूटर और प्रिंटर आदि से सुसज्जित है, जो वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और अनुसंधान विद्वानों के लिए बेहतर सूचना सुविधा प्रदान करता है ।  पुस्तकालय में, मृदा विज्ञान, वन-संवर्धन, वन-आनुवंशिकी, वन-पारस्थितिकी, वनरोगशास्त्र, वनकीटशास्त्र , अकाष्ठ-वनोत्पाद,  रसायनशास्त्र, पर्यावरण विज्ञान, कृषिवानिकी, वानिकी, अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी, वनस्पतिशास्त्र, वन्यजीव , कंप्यूटर, एफएओ प्रकाशन, सामान्य किताबें, हिंदी और संदर्भ पुस्तकें: पुनर्मुद्रण / शीर्षक / विश्वकोश / शब्दकोश सम्मिलित कर लगभग 12,000 पुस्तकों का संग्रहण उपलब्ध है ।

 
 

पुस्तकालय में लगभग 102 अंतरराष्ट्रीय और  52 भारतीय पत्रिकाएँ परिबद्ध (bounded form) रूप में और लगभग 30 पत्रिकाएँ अपरिबद्ध (unbounded form)  रूप में उपलब्ध हैं ।  यह संस्थान, वर्तमान में लगभग 10 भारतीय पत्रिकाओं (इडियन जर्नल) का ग्राहक-सदस्य है ।  पत्रिकाओं और पत्र-पत्रिका के सभी पुराने प्रकाशनों को परिबद्ध कर पुस्तकालय के संदर्भ खंड  में रखा गया है ।  संस्थान पुस्तकालय में सभी पुस्तकों का वर्गीकरण ऑक्सफोर्ड एंग्लो अमेरिकन डेसीमल क्लासिफिकेशन (ओडिसी) सिस्टम ऑफ फॉरेस्ट्री नोमेनक्लेचर और कैटलॉग कार्ड्स (कैटलॉगिंग रूल्स (एएसीआर-II ) पर आधारित है, जो लेखक के नाम और शीर्षक संदर्भ के लिए उपलब्ध है ।  विभिन्न क्षेत्रों की पुस्तकों को विषय, शीर्षक आदि की व्यापक श्रेणियों के साथ चिन्हित अलमारियों में नामकरण की बढ़ती संख्या के साथ प्रदर्शित किया गया है ।  पाठक अलमारियों में प्रदर्शित सभी पुस्तकों और पत्रिकाओं तक सीधे पहुंच कर पुस्तकालय सुविधा प्राप्त करते  है ।

 

उपलब्ध  सुविधा

 

ओपन एक्सेस प्रकाशन                बिक्री हेतु प्रकाशन                जर्नल                ऑनलाइन ई-पत्रिका

 

संपर्क

हेमन्त गागल

 पुस्तकालय-प्रभारी,  

दूरभाष: 

ई-मेल: library_tfri@icfre.org, hkgagal@icfre.org

संकल्पना एवं विकास: सूचना प्रौद्योगिकी प्रभाग, भा.वा.अ.शि.प. मुख्यालय
Untitled Document