Indian Council of Forestry Research and Education
भावाअशिप - उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान
ICFRE - Tropical Forest Research Institute, Jabalpur

संस्थान के बारे में

अंतिम नवीनीकृत तिथि : 01 February 2023

उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परषिद्, देहरादून के अधीन आठ क्षेत्रीय संस्थानों में से एक है । संस्थान 1988 में अस्तित्व में आया यद्यपि इसकी स्थापना 1973 में जब वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून का एक क्षेत्रीय केन्द्र  के रूप में मध्य भारतवर्ष में वानिकी प्रबंधन की विभिन्नि  समस्याओं का समाधान ढूंढने में सहायता प्रदान करने की दृष्टि से जबलपुर में स्थापित की गयी  थी ।  अपनी स्थापना से बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ मध्य भारत के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के उष्णकटिबंधीय वनों की विभिन्न वानिकी एवं पारिस्थितिकी से संबंधित समस्याओं पर  अपने अनुसंधान कार्यों से विशेष पहचान हासिल की है  । इस संस्थान के प्रमुख निदेशक है तथा संस्थान में कुल 130 पद स्वीकृत है जिसमें से  23 वैज्ञानिक, 40 अधिकारी सहित कुल 119  पदाधिकारी वर्तमान में कार्यरत है ।

संस्थान जबलपुर से दक्षिण पूर्व में 10 की.मी.अंतर पर राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर स्थित है। यह परिसर सुरम्य वातावरण के बीच 109 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है   क्षेत्र में औसत वार्षिक वर्षा1358 मिमी के साथ अर्ध-शुष्क प्रकार की जलवायु प्राप्त करता है ।  संस्थान के पूर्ण विकसित परिसर में कार्यालय सह प्रयोगशाला भवन, पुस्तकालय और सूचना भवन, जैव-प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला, आवासीय परिसर, बैंक, डाकघर, औषधालय, केंद्रीय विद्यालय, सामुदायिक भवन, कैंटीन, वर्कशॉप, शोधछात्रों के लिए ट्रासिंट हॉस्टेल, साइन्टीस्ट हॉस्टेल, खेल मैदान और विश्राम गृह, मोटर वाहन जैसी सुविधा उपलब्ध है

अधिदेश
  • विन्ध्यन, सतपुड़ा तथा मैकल तथा पश्चिमी घाट का पारिस्थितिक  पुनर्वास
  • खनन क्षेत्रों का पुनर्वास
  • कृषिवानिकी मॉडेल्स का अनुसंधान एवं प्रदर्शन
  • वन सुरक्षा पर अनुसंधान
  •  बीज उत्पादन क्षेत्रों और धन वृक्षो की पहचान, बीज बागों की स्थापना; और वन उत्पादकता में सुधार के लिए चयनित प्रजातियों के लिए गुणवत्ता रोपण सामग्री का उत्पादन
  • सागौन, बाँस, नीम,सिस्सु,सिरस आदि के क्षेत्र परख (province trial)
  • जैव उर्वरक और जैव कीटनाशकों पर अनुसंधान

 

संपर्क

उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान

पी.ओ.आर.एफ.आर.सी., मण्डला रोड,

जबलपुर (म.प्र.) - 482 021

 

दूरभाष संख्या एवं ई-मेल

निदेशक +91-761- 2840010(O) ,

कार्यालय प्रमुख: +91-761- 2840799

अवर सचिव: +91-761-2840010>

फैक्स: +91-761-2840484 and +91-761-2840040

ई-मेल: dir_tfri[at]yahoo.co[dot]in, dir_tfri[at]icfre[dot]org

संकल्पना एवं विकास: सूचना प्रौद्योगिकी प्रभाग, भा.वा.अ.शि.प. मुख्यालय
Untitled Document