Indian Council of Forestry Research and Education
भावाअशिप - उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान
ICFRE - Tropical Forest Research Institute, Jabalpur

हाइपरलिंकिंग नीति

अंतिम नवीनीकृत तिथि : 01 April 2021

बाहरी वेबसाइट / पोर्टल के लिंक
वेबसाइट में लिंक कई स्थानों पर अन्य वेबसाइटों के लिए पाया जा सकता  है ।  ये लिंक सुविधा के लिए रखे गए हैं । उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान लिंक किए गए गंतव्यों की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है और ना ही इसमें व्यक्त किए गए विचारों का समर्थन करता है ।  इस वेबसाइट पर लिंक की उपस्थिति या इसकी सूची को किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं माना जाना चाहिए ।  हम गारंटी नहीं दे सकते कि ये लिंक हर समय काम करेंगे और लिंक किए गए गंतव्यों की उपलब्धता पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है ।    
अन्य वेबसाइटों द्वारा वेबसाइट के लिए लिंक
इस वेबसाइट पर प्रकाशित की गई जानकारी से सीधे जुड़ने से हमें आपत्ति नहीं है और इसके लिए किसी पूर्व अनुमति की आवश्यकता नहीं है ।   हालांकि,  हम चाहते हैं कि आप हमें इस वेबसाइट पर दिए गए किसी भी लिंक के बारे में सूचित करें ताकि आपको उसमें किसी भी बदलाव या अपडेट के बारे में बताया जा सके ।  इसके अलावा, हम आपके पृष्ठों को आपकी साइट पर फ़्रेम में लोड करने की अनुमति नहीं देते हैं। इस वेबसाइट से संबंधित पृष्ठों को उपयोगकर्ता की नई खुली ब्राउज़र विंडो में लोड करना होगा ।

संकल्पना एवं विकास: सूचना प्रौद्योगिकी प्रभाग, भा.वा.अ.शि.प. मुख्यालय
Untitled Document