अतिथि-गृह -बुकिंग करने की प्रणाली
शासकीय, अर्ध-शासकीय संगठन, विश्वविद्यालय, अनुसंधान संस्थान तथा सदृश संगठन, शोधछात्र एवं निजी व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि, उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संसथान (टी.एफ.आर.आई.), जबलपुर ट्रॉपिकल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (TFRI), जबलपुर में अच्छी तरह से सुसज्जित एसी कमरे और लाउंज, सामुदायिक हॉल और सम्मेलनों और उचित दरों पर सांस्कृतिक कार्यों के साथ रेस्ट हाउस जैसी सुविधाएं यात्री अतिथियों के लिए उपलब्ध करने के लिए तत्पर है ।
शुल्क-दर
क्रं.सं.
|
भवन / स्थल
|
सुविधाऍ
|
दर/दिन
|
1.
|
विश्राम-गृह
|
वातानुकुलित एवं गैर वातानुकुलित कमरे नये विश्राम-गृह में वातानुकुलित सुविधायुक्तः05 कमरे, पुराने विश्राम-गृह में भोजन कमरा, विश्राम-कक्ष, उष्ण-शीतल-जल, दुर्वाक्षेत्र आदि युक्त 03 वातानुकुलित कमरे ।
|
प्रति-कमरा रु.300/-प्रति-कमरा+रु10 सेवा-शुल्क+ रु.60/-एसी प्रभार
|
2.
|
भोजन-कमरा+दुर्वाक्षेत्र (विश्राम-गृह)
|
कमरे शामिल नहीं, प्रसाधन-युक्त-शयनागार-सुविधा उपलब्ध है।
|
रु. 500/-
|
3.
|
सामुदायिक भवन
|
क्षमता-लगभग 120 प्रवासीगण (मंच+लोक-संबोधन प्रणाली सम्मिलित) वाहन खडा करने की सुविधा एवं दुर्वाक्षेत्र ।
|
रु. 3000/-
(विद्युत प्रभार रु.1500/- अतिरिक्त)
|
4.
|
मंच+दुर्वाक्षेत्र (सामुदायिक भवन)
|
हॉल शामिल नहीं, प्रसाधन कमरे उपलब्ध ।
|
रु.1500/(विद्युत प्रभार वही जो क्रं.सं.3 में उल्लेखित है । )
|
5.
|
सम्मेलन-कक्ष-1
|
आसन-क्षमता अधिकतक 60 अतिथिगण (वातानुकुलित) ऑडियों विडियो सुविधा-युक्त ।.
|
रु.1000/- (एसी प्रभार रु.200/- अतिरिक्त)
|
6.
|
पारगमन आवास
|
दो मंजिला पारगमन आवास-भवन, जिसमें, प्रति कमरा 02 यात्रीगण आवास योग्य 19 आवासीय कमरे, जहाँ , प्रति तल, भोजन-कक्ष, रसोईघर, सामुहिक-कक्ष, सामुहिक स्नान-घर/प्रसाधन सुविधा उपलब्ध है ।
|
प्रति दिन रु. 3000/- (पूर्ण भवन) प्रति कमरा रु. 50/-(लघु समूह हेतु) एवं भोजन-कक्ष + रसोईघर हेतु रु. 200/- सेवा प्रभार ।
|
7.
|
क्रिकेट मैदान
|
खेल, अभियान आदि आयोजित करने हेतु
|
रु. 500/- शासकीय विभाग हेतु रु. 1000/- (अन्य हेतु)
|
विश्रामगृह, सामुदायिक भवन, सम्मेलन कक्ष आदि सुविधा पाने हेतु कृपया संपर्क पताः
आर. बी. मांझी
प्रभारी
सम्पत्ति अनुभाग
ई-मेल/E-mail: manjhirb@icfre.org
प्रभारी, विश्राम-गृह एवं हॉस्टल्स
दूरभाष/Phone: 9770070602 (Mob.)
ई-मेल/E-mail: navikb@icfre.org
or go to the online booking system